देर रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना पर किया प्रदर्शन, नोएडा पुलिस ने ज़ी न्यूज के एंकर को गिरफ्तार कर जमानत पर छोडा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 July, 2022 09:35
- 1081

PPN NEWS
नोयडा
रिपोर्ट विक्रम पाण्डेय
देर रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना पर किया प्रदर्शन, नोएडा पुलिस ने ज़ी न्यूज के एंकर को गिरफ्तार कर जमानत पर छोडा
प्रदेश सरकार और नोएडा पुलिस पर राहुल गांधी के खिलाफ गलत वीडियो चलाने वाले ज़ी न्यूज के एंकर को गैर कानूनी ढंग से संरक्षण देने के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नोएडा के थाने का घेराव किया. थाने के सामने सड़क जाम कर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर जाम को खुलवाया इस बीच सुबह से ज़ी न्यूज का एंकर हिरासत में लेकर घूम रही नोएडा पुलिस ने देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया और जमानत दे दी.
थाना सेक्टर-20 के सामने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियो का आरोप है प्रदेश सरकार और नोएडा पुलिस गैर कानूनी ढंग से रोहित रंजन दे कर बचाने की कोशिश कर रही है. रोहित रंजन के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस अदालत से वारंट लेकर आई है। छत्तीसगढ़ पुलिस के पास उसे गिरफ्तार करने का पर्याप्त आधार है, लेकिन नोएडा पुलिस ने जानबूझकर कस्टडी के नाम पर रोहित रंजन को संरक्षण दिया है। पूरी तरह देश के कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे पर रोहित रंजन और उनका संस्थान काम कर रहे हैं।
पूर्व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन ने कहा कि पुलिस ने रोहित को जेल में रखने की बजाय किसी होटल या दूसरी जगह रखा है। उसे आरोपी की तरह नहीं बल्कि वीवीआईपी की तरह सुविधाएं दी जा रही हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के थाना सेक्टर 20 के धेराव और प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को समझा बूझा कर शांत कराया.
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि जी न्यूज एंकर रोहित रंजन के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में जी मीडिया प्रबंधन ने एक केस आईपीसी की धारा 505 में दर्ज कराया था। इसी मामले में पूछताछ के लिए रोहित को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान उनके खिलाफ सबूत मिलने पर रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उनके खिलाफ जमानती धारा लगी होने के चलते उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।
Comments