आनंद मार्ग स्कूल ने चलाया मतदान जागरूकता अभियान।

आनंद मार्ग स्कूल ने चलाया मतदान जागरूकता अभियान।

PPN NEWS

आनंद मार्ग स्कूल ने चलाया मतदान जागरूकता अभियान। 


लखनऊ। 


विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर आज गोमती नगर, जुगोली गांव स्थित आनंद मार्ग स्कूल के प्रबंधक सहित एक दर्जन अध्यापकों ने बड़ी जुगौली, छोटी जुगाली,नेहरू इनक्लेव,विश्वास खंड 1,2,3 में लोगो के घरों घरों में जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। लोगों को मतदान का महत्व बताया गया । इस लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोगो के शामिल होने की अपील की।


आनंद मार्ग स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य आचार्य प्रसन्नानंद ने नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि भारतीय संविधान में वयस्क मौलिक अधिकार प्राप्त है लेकिन यह दुःख की बात है कि बहुत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करते, जबकि मतदान कितना बहुमूल्य और महत्वपूर्ण है। इसलिए प्रत्येक वयस्क

नागरिक का कर्तव्य है कि मतदान में शत प्रतिशत हिस्सा लें। सभी मतदाता जाति, धर्म,परिवार, समुदाय और भाषा को त्यागकर मतदान करें, जिससे स्वच्छ, ईमानदार लोग ही चुनकर आयें।

आप जानते है कि समाज में विद्यमान लाचार, बीमार एवं सबसे वृद्ध मतदाता भी अपने मत की कीमत समझते हैं। अतः ऐसे लोगों से प्रेरणा लेकर अधिक से

अधिक मतदान अवश्य करें। निर्वाचन प्रक्रिया से ही मतदाता शिक्षित और प्रशिक्षित होकर एक दिन सफल और सुदृढ़ व्यवस्था बनाएंगे जिससे मनुष्य की न्यूनतम आवश्यकताओं अन्न वस्त्र, आवास, शिक्षा और चिकित्सा को गारण्टी देंगे।

अतः करबद्ध प्रार्थना है कि प्रत्येक मतदाता मतदान के शुभ अवसर पर अपना बहुमूल्य वोट अवश्य डालें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *