नगराम से औचक निरीक्षण कर एसडीएम मोहनलालगंज के जाते ही अलाव की लकड़ियां हो गई गायब
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 January, 2022 22:17
- 1247

PPN NEWS
नगराम से औचक निरीक्षण कर एसडीएम मोहनलालगंज के जाते ही अलाव की लकड़ियां हो गई गायब
संवाददाता सुनील मणि नगराम
भीषण ठंड में नगराम में बाजार वार्ड में अलाव जलाने हेतु लकड़ियां डाली गई थी दिनदहाड़े उठा ली गई नगराम की गरीब जनता भीषण ठंड में लकड़ी और अलाव के लिए तरस रही है ऐसे में जिम्मेदार लापरवाह व मौन है नगर पंचायत नगराम में अलाव की व्यवस्था करने वाले अधिशाषी अधिकारी कृपया इस प्रकरण पर ध्यान दे अलाव की लकड़ी डालकर फोटो अपलोड कर के लकड़ी उठवा रहें है गरीब जनता को फोटो नहीं लकड़ी चाहिए अधिशासी अधिकारी को एसडीएम मोहनलालगंज के औचक निरीक्षण की जानकारी मिलते ही नगराम में हर चौराहे और बाजार में अलाव के लिए लकड़ियां डलवाई निरीक्षण का कार्य समाप्त होते ही एसडीएम महोदय नगराम से चली गई उसके बाद नगर पंचायत के आदेशानुसार अलाव की लकड़ियां गायब होने लगी जिसका वीडियो वायरल हुआ बाजार के लोगों ने विरोध किया कि अध जली लकड़ियां क्यों वापस जा रहे हैं कर्मचारियों ने जवाब दिया हमें आदेश मिला है जिसका नगराम की जनता ने विरोध किया देखा जाए तो अलाव और रैन बसेरा को लेकर लाखों का बजट नगर पंचायत कार्यालय से पास होता है जिसमें पैसों का बंदरबांट होता है इस तरह नगर पंचायत के धन का दुरुपयोग हो रहा है अब देखने वाली बात है नगराम का यह भ्रष्टाचार कब समाप्त होगा।
Comments