अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल का धरना प्रदर्शन जारी

 अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल का धरना प्रदर्शन जारी

अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल का धरना प्रदर्शन जारी 

*बात भ्रष्टाचार की हो बात मजबूर वर्ग के अत्याचार की हो गांव से लेकर शहर तक की खबरों को लेकर आएंगे उदयवीर आपके बीच*

शाहजहाँपुर। अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के प्रदेश संयोजक दिल्ली राजेश अवस्थी द्वारा  सुदामा प्रसाद कन्या इण्टर कालेज शाहजहाँपुर के सामने चलाए जा रहा आमरण अनशन आज दूसरे दिन जारी रहा अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत हिंदू ने कहा खुदागंज नगर पंचायत में तैनात फिटर रामनिवास मौर्या को तत्काल निलंबित किया जाए तथा नगर पंचायत के अस्पताल में लंबे अरसे से तैनात सभी कर्मचारियों को चयन कर उनका स्थानांतरण किया जाए जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे जब समाजसेवी या पत्रकार भ्रष्टाचार की मांग उठाते हैं तो वहां का संगठित भ्रष्टाचारी जान से मारने की धमकी देते है या बलात्कार संबंधी केस में फंसाने की बात करते हैं अभी हाल में एक पत्रकार के साथ ऐसी घटना घटी जिसकी निष्पक्ष जांच हो तथा नगर पंचायत  खुदागंज में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत बने आवासों की क्रास चेकिंग कर निष्पक्ष जांच की जाए । राजेश अवस्थी जी को कंधा कंधा मिलाकर समर्थन देने का संकल्प लिया यदि हमारी माँगे नही मानी गयी तो हम लोग उग्र आन्दोलन करने को मजबूर होंगे! इस आंदोलन के उपरांत जिला अध्यक्ष आशीष हिंदू व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मुकेश हिंदू, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, अभय हिंदू,रामपाल कश्यप, सुधीर हिंदू, दिपांशू ,दीपक ,रितेश आदि लोग उपस्थित रहे।

उदय वीर सिह शाहजहांपुर 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *