कभी कांग्रेस में रहीं अदिति सिंह का अजीबो-गरीब पोस्टर हो रहा है वायरल
रायबरेली
Report, Abhishek Bajpai
कभी कांग्रेस में रहीं अदिति सिंह का अजीबो-गरीब पोस्टर हो रहा है वायरल
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का रंग चढ़ा हुआ है। इस सियासी जंगली कौन कहां कब कैसे पारी खेल जाए यह कहना बड़ा मुश्किल है।
कभी कांग्रेस में रही रायबरेली से आदित्य सिंह का एक पोस्टर बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अदिति सिंह का पोस्टर वायरल होने पर कांग्रेस व मीडिया हाउस पर अदिति ने उठाये सवाल।
अदिति ने कहा कि ये कांग्रेस की बौखलाहट है। वह इस तरह मेरा अश्लील पिक्चर बनवाकर मीडिया हाउस के जरिये वायरल करवा रही है।
आदित्य सिंह का कहना है कि लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे को भी धता बता रही है कांग्रेस।
कांग्रेस का डर है 2022 में भी ये जा रहे है और 2024 में भी ये जा रहे है।
राजनीति के नाम और रायबरेली की बेटी को बदनाम करने का काम कांग्रेस कर रही है।
अपने पति अंगद सैनी का टिकट कटने पर भी कांग्रेस को लिया आड़े हाथों। रायबरेली से सदर विधायक व वर्तमान बीजेपी प्रत्याशी है अदिति सिंह।
Comments