तेज गति से जा रहे कैंटर ने मोटरसाइकल सवार पुलिसकर्मी को रौंदा, मौके पर मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 April, 2020 14:14
- 2890

prakash prabhaw news
गौतमबुध नगर
तेज गति से जा रहे कैंटर ने मोटरसाइकल सवार पुलिसकर्मी को रौंदा, मौके पर मौत
गौतमबुध नगर में लॉकडाउन होने के कारण जहां सड़के खाली है, वही वाहनों की रफ्तार बेलगाम हो गई है। यही कारण है कि है नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर मोटरसाइकल पर जा रहे पुलिसकर्मी को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक कैंटर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
ये तस्वीर डायल 112 पर तैनात सिपाही ऋषभ कुमार की है। थाना प्रभारी 39 ने बताया की सिपाही ऋषभ कुमार सोमवार की रात अपनी मोटरसाइकल पर सवार हो कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे जा रहा था, जब वह एमिटी विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 के सामने पहुंचा उसी समय पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर अनियंत्रित हो गया और ऋषभ कुमार की मोटरसाइकल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और मोटरसाइकल को रौंदता चला गया। इस दुर्घटना में सिपाही ऋषभ कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, दुर्घटना के बाद चालक कैंटर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर फरार कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Comments