प्रयागराज से कुशीनगर ले जा रही छात्र-छात्राओं की रोडवेज बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 29 April, 2020 12:21
- 1548

Prakash prabha anees
रिपोर्टर-बबलू
अयोध्या
प्रयागराज से कुशीनगर ले जा रही छात्र-छात्राओं की रोडवेज बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
रोडवेज बस पीछे से ट्रक में टकराई, 27 लोग घायल बस में सवार थे 25 छात्र-छात्राएं, ड्राइवर व बस में ड्यूटी पर तैनात सिपाही भी घायल सीएचसी बीकापुर से रेफर होकर 11 छात्र छात्राएं जिला अस्पताल में भर्ती सभी का चल रहा इलाज, बस ड्राइवर व 2 छात्राओं की हालत नाजुक, कोतवाली बीकापुर के बिलारी के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ हादसा। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज से प्रतियोगी छात्रों को कुशीनगर लेकर जा रही बस की जनपद अयोध्या में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया डीएम, एसएसपी को घायलों का समुचित उपचार कराने के दिए निर्देश, सभी छात्रों को सुरक्षित घर भेजने के निर्देश। जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे जिला अस्पताल, प्रयागराज से कुशीनगर जा रहे छात्र-छात्राओं के घायल होने का मामला। घायल छात्र छात्राओं का लिया हाल-चाल,10 छात्र छात्रा समेत 12 लोग जिला अस्पताल में भर्ती, कम घायल 15 छात्र-छात्राओं को जिला अस्पताल से बस लेकर कुशीनगर रवाना। कोतवाली बीकापुर के बिलारी के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ था हादसा। लॉक डाउन में प्रयागराज में फंसे थे छात्र छात्राएं, बस ड्राइवर को नींद आने के बाद सामने जा रही ट्रक में पीछे से टकराई थी बस।
Comments