नगराम निगोहा रोड पर भीषण सड़क हादसा, युवक की गई जान
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 February, 2022 23:08
- 2115

PPN NEWS
नगराम निगोहा रोड पर भीषण सड़क हादसा, युवक की गई जान
संवाददाता सुनील मणि
राजधानी लखनऊ के निगोहा नगराम सड़क मार्ग पर रामपुर गांव के पास निगोहा थाना क्षेत्र में बाइक और डाला के टक्कर से पल्सर बाइक सवार युवक की तुरंत मौके पर सर फटने से मौत हो गई ।
घटना करने के बाद डाला मौके से फरार हो गया । बाइक सवार साथी दूसरा युवक बुरी तरह से घायल है। उसे इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है ।
नगराम थाना क्षेत्र कलंदर खेड़ा निवासी धर्मराज सर्वेश निगोहा की तरफ जा रहे थे निगोहा साइड से आ रहे डाला ने जोरदार टक्कर मारी और युवक की मौके पर मौत हो गई।
दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । निगोहा पुलिस मौके पर पहुंचकर बॉडी का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पिकअप डाला की तलाश की जा रही है।
Comments