PPN की खबर का असर : सहायक अभियंता के नेतृत्व में मौके पर पहुंची जांच टीम, भरे घटिया सामग्री के नमूने
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 March, 2022 09:44
- 608

PPN की खबर का असर : सहायक अभियंता के नेतृत्व में मौके पर पहुंची जांच टीम, भरे घटिया सामग्री के नमूने
जांच में दोषी मिला ठेकेदार, कार्रवाई के निर्देश
जांच अधिकारियों ने शीघ्र गुणवत्तापरक नाली व सड़क की मरम्मत का दिया आश्वासन
ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
मोहनलालगंज, लखनऊ।
मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत मऊ गांव में करीब एक माह पूर्व नाली के निर्माण में लगे कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने और नाली खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत न होने से लोगों को दो पहिया चौपहिया वाहनों की कौन कहे पैदल आवागमन तक में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
ग्रामीणों की इस गंभीर जनसमस्या की खबर को पीपीएन न्यूज ने प्रमुखता से उठाया था न्यूज चलने के बाद कुंभकरनी नींद से जागे सहायक अभियंता एस पी मिश्रा, अवर अभियंता अरुण कुमार मेहता, अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी अपने अधीनस्थ अंकुर निगम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थलीय मौका मुआयना किया और मौके पर मौजूद ग्रामीणों से सच्चाई जानने के बाद घटिया निर्माण सामग्री के नमूने भरकर लैब भिजवाने के साथ ही कार्यदायी संस्था के ठेकेदार असलम के खिलाफ कार्रवाई और शीघ्र ही उचित गुणवत्ता के साथ नाली का निर्माण व सड़क की मरम्मत कराए जाने का आश्वासन दिया। जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है तथा पीपीएन न्यूज और प्रशासनिक अधिकारियों की भूरि भूरि प्रशंसा की।
वहीं आपको बताते चलें कि नगर पंचायत क्षेत्र के मऊ गांव में बीती आठ फरवरी को नगर पंचायत की देखरेख में करीब एक माह पूर्व गांव की संकरी व अवरुद्ध नालियों को तोड़कर नाली चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया गया था। इस दौरान नाली चौड़ीकरण के नाम पर कई लोगों के चबूतरे व बाउंड्री वाल तक गिरा दी गई थीं।
लेकिन ग्रामीणों ने विकास कार्य में बाधा नहीं डाली। लेकिन हद तो तब हो गई जब निर्माण कार्य करवा रहे असलम नामक ठेकेदार ने मानक के विपरीत कार्य करते हुए नाली निर्माण में प्रयुक्त होने वाली घटिया किस्म की सामग्री इस्तेमाल करने के साथ ही ईंट जुड़ाई में मानक के विपरीत नौ एक का मसाला लगवाना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करते हुए ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की लेकिन कोई सुनवाई न होने पर ग्रामीणों ने नाली निर्माण का कार्य स्वतः बंद करा दिया।
नाली निर्माण कार्य बंद होने के चलते लोगों के घरों में गंदा पानी जमा होने लगा जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी वहीं दूसरी ओर इंटरलॉकिंग रोड क्षतिग्रस्त होने के चलते दो पहिया, चौपहिया की कौन कहे पैदल चलने वालों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए "पीपीएन न्यूज" ने ग्रामीणों की इस जनसमस्या को प्रमुखता से उठाया था।
जिसको संज्ञान में लेकर नींद से जागे अधिकारी सहायक अभियंता एसपी मिश्रा, अवर अभियंता अरुण कुमार मेहता के अलावा अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी व सुपरवाइजर अंकुर निगम के साथ अन्य सोमवार को मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया तथा मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर मिली घटिया सामग्री का नमूना भरकर लैब भेजने की संस्तुति तथा शीघ्र ही मानक के अनुसार गुणवत्तापरक नाली का निर्माण व सड़क की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने वाले ठेकेदार असलम के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। और नालियों में भरे बदबूदार कीचड़युक्त पानी को नाली खुलवा कर निकलवाया गया।
Comments