अभिनव शुक्ला हेड बॉय तथा अंशिका तिवारी चुनी गईं हेड गर्ल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 August, 2022 15:46
- 790

अभिनव शुक्ला हेड बॉय तथा अंशिका तिवारी चुनी गईं हेड गर्ल
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
लिटिल फ्लाॅवर कान्वेंट स्कूल में छात्र परिषद् का गठन
शाहजहांपुर। पुवायाँ नगर के प्रतिष्ठित लिटिल फ्लाॅवर कान्वेंट स्कूल में छात्र परिषद का गठन किया गया ।
4 अगस्त को आयोजित साक्षात्कार के आधार पर छात्र-छात्राओं को विभिन्न दायित्व सौंपे गये।
छात्र -परिषद में चयनित छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य दीपक सक्सेना ने अपने-अपने पद की गोपनीयता बनाए रखने तथा जिम्मेदारियों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई।
अभिनव शुक्ला को हेड बॉय तथा अंशिका तिवारी को हेड गर्ल चुना गया।
परी गुप्ता को चंद्रशेखर आजाद हाउस का कैप्टन तथा आशीष शर्मा को वाइस कैप्टन , राधिका गुप्ता को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल हाउस का कैप्टन तथा उदय मिश्रा को वाइस कैप्टन ,ठाकुर रोशन सिंह हाउस का कैप्टन आरूषी शर्मा और वाइस कैप्टन शौर्य वर्मा को सरदार भगत सिंह हाउस का कैप्टन सलोनी श्रीवास्तव को तथा वाइस हाउस कैप्टन आर्यन सिंह को चुना गया।
अनुशासन समिति का प्रभारी कैप्टन प्रांजल गुप्ता, वॉइस कैप्टन दीक्षा दीक्षित को तथा स्पोर्ट्स कैप्टन अभिनव कुमार और शिवांशु मिश्रा, वाइस कैप्टन अभिनव प्रताप सिंह को चुना गया।
एकेडमिक कैप्टन राघवेंद्र द्विवेदी तथा वाइस कैप्टन अपूर्वा मिश्रा को चुना गया।
इस अवसर पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के हरदेव सिंह अरुण सक्सेना एडवोकेट, कोषाध्यक्ष महेश चंद्र गुप्ता , प्रधानाचार्य दीपक सक्सेना उप प्रधानाचार्य कमल कुमार और सभी हाउसों के इंचार्ज उपस्थित रहे।
जिसमें प्रमुख रुप से रोशनी श्रीवास्तव, आनंद शर्मा ,जलज त्रिवेदी ,इंद्रजीत कौर ,जितेंद्र पाल, दुर्गा प्रसाद वर्मा, यासमीन नूर, शिप्रा गुप्ता , प्रदीप वैरागी, केशव कटियार, गौरव मिश्र ,कनकलता गुप्ता,फैजान आलम,पवनसुख मिश्रा ,रुपाली धूसिया,लखबिन्दर सिंह सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
Comments