निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान इम्यूनिटी वर्धक "आयु रक्षा किट" का किया गया वितरण

निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान इम्यूनिटी वर्धक "आयु रक्षा किट" का किया गया वितरण
PPN NEWS
प्रतापगढ 
04.02.2022

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान इम्युनिटी वर्धक ‘‘आयु रक्षा किट’’ का किया गया वितरण


सेन्ट अन्थोनी इण्टर कालेज एवं राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की ड्यूटी में लगे हुये कर्मचारियों एवं मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण के दौरान आयु रक्षा किट का वितरण किया गया।

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस किट को विकसित किया गया है। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्र एवं निदेशक आयुर्वेद सेवायें उत्तर प्रदेश प्रोफेसर एस0एन0 सिंह के दिशा निर्देशन में प्रदेश के सभी जनपदों में आयु रक्षा किट का वितरण किया जा रहा है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 सरोज शंकर राम ने बताया कि आज दिनांक 3 फरवरी को निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान दोनो प्रशिक्षण केन्द्रों पर कुल 3162 कर्मचारियों को किट वितरित किया गया। किट में आयुष क्वाथ, च्यवनप्राश, संशमनी वटी एवं अणु तेल का वितरण किया गया।

आयुष काढ़ा सर्दी जुकाम बुखार में फायदेमंद होने के साथ इम्युनिटी को बढ़ाता है। अणु तेल की दो-दो बूंद नाक में डालने से वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। संशमनी वटी इम्युनिटी वर्धक है। किट वितरण में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डा0 पवन कुमार मिश्र, डा0 दुर्गेश कुमार शुक्ल, डा0 अवनीश पाण्डेय, डा0 उमंग आर्य, डा0 कौशलेन्द्र प्रताप, डा0 प्रवीण कुमार सिंह, आकाश दीप मिश्रा ने औषधि के प्रयोग विधि के बारे में जानकारी दी।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *