सूरज़ प्रधान के नेत्वत मे विधानसभा मे मजबूत हो रही आम आदमी पार्टी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 January, 2022 20:50
- 903

PPN NEWS
सूरज़ प्रधान के नेत्वत मे विधानसभा मे मजबूत हो रही आम आदमी पार्टी
रिपोर्ट,आरिफ़ मंसूरी
राजधानी लखनऊ,आम आदमी पार्टी आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार है। इस बार लड़ाई का स्वरूप बदला हुआ है आम आदमी पार्टी इस बदले हुए स्वरूप में विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार है। यह स्वरूप डिजिटल का है।
आम आदमी पार्टी के मोहनलालगंज विधानसभा अध्यक्ष सलीम मलिक ने बताया कि डिजिटल को लेकर दिया जा रहा प्रशिक्षण थोड़ा तेज हो गया है, इसका फायदा भी मिल रहा है
विधानसभा को लेकर आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा हथियार डिजिटल प्लेटफार्म होने का दावा विधानसभा अध्यक्ष सलीम मलिक कर रहे हैं।
वही फेस बुक, वाट्सपग्रुप , ट्विटर व डोर टू डोर जनसंपर्क के जरिए चुनाव प्रचार करने की बात करने वाले आम आदमी पार्टी के विधानसभा मोहनलालगंज प्रत्याशी सूरज़ प्रधान के मुताबिक पोलिंग पर खड़े होने वाले पोलिंग एजेंट वैक्सीनेशन से लैस होंगे। उनके मुताबिक वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए बेहतर नतीजों वाला होगा।
मोहनलालगंज़ विधान सभा अध्यक्ष माइनाॅरिटी विंग, सलीम मलिक ने बताया की मोहनलालगंज विधानसभा, 176, सीट से आम आदमी पार्टी ने सूरज़ प्रधान को प्रत्याशी के रूप मे मैदान मे उतारा है जो एक ईमानदार संघर्षशील व जमीनी नेता है
इस पर फोकस पार्टी कर रही है। 18 साल से ऊपर की महिला को एक हजार भत्ता विधवा,वृध्दा,विकलांग महिलाओं को 3 हजार रुपये भत्ता,बेरोजगार युवक को पांच हजार और बकाएदार उपभोक्ताओं के बिल मांफ व 300 यूनिट तक बिजली माफ की जाएगी।
आम आदमी पार्टी से विधानसभा मोहनलालगंज प्रत्याशी सूरज़ प्रधान का कहना है कि पार्टी कार्यक्रताओ की मेहनत व लोगो के आशिर्वाद से आगामी विधानसभा चुनाव में जीत मिलेगी
Comments