आइसोलेशन वार्ड में ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की व्यवस्था की जाए

आइसोलेशन वार्ड में ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की व्यवस्था की जाए

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी। 24/06/20

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

आइसोलेशन वार्ड में ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की व्यवस्था की जाए 

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कोविड-19 को लेकर जिला अस्पताल और पीएचसी मंझनपुर का निरीक्षण किया। दोनों अस्पताल कोविड-19 के मरीजों के लिए चयनित है। जिला अस्पताल में साफ सफाई नहीं मिलने पर डीएम ने सुपरवाइजर को फटकार लगाई।

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था को देखी। सीएमएस को निर्देश दिए कि आइसोलेशन वार्ड में ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाए। मरीजों को खाने पीने की व्यवस्था किया जाए। दवाओं का प्रबंध पर्याप्त रहे। अस्पताल में मरीजों की संख्या ज्यादा थी, इसलिए डीएम ने मरीजों के बीच 2 मीटर की दूरी बनाए रखने को कहा। इसके अलावा अस्पताल आने वाले मरीजों को मास्क लगाने को कहा।

उपस्थित पंजिका को देखने के बाद उन्होंने चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को समय अस्पताल पहुंचने के लिए निर्देशित किया। पीएचसी मंझनपुर में भी उन्होंने स्टाफ को पीपीएई किट, मास्क लगाने के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमओ द्विवेदी सीएमएस दीपक सेठ मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *