चलती कार अचानक शोला बनी, सड़क पर मची भगदड़
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 18 November, 2025 20:13
- 25

चलती कार अचानक शोला बनी, सड़क पर मची भगदड़
ठाकुरगंज में हादसा, समय रहते कूदे दो युवक—बाल-बाल बचे
ठाकुरगंज लखनऊ। ठाकुरगंज क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। तेज लपटें उठती देख सड़क पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई और वाहन इधर-उधर भागने लगे।
सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत यह रही कि कार में सवार दोनों युवक समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, कार में दो लोग सवार थे। चलते समय चालक ने अचानक इंजन से धुआं उठता देखा। संदिग्ध स्थिति देखते ही दोनों ने सूझबूझ दिखाते हुए कार रोक दी और तुरंत बाहर कूद गए। उनके बाहर आते ही कार ने भयंकर रूप ले लिया और आग की विकराल लपटें ऊपर उठने लगीं।
मची अफरा-तफरी, दमकल ने पाया काबू
अचानक लगी आग से सड़क पर हड़कंप मच गया। राहगीर इधर-उधर भागने लगे और वाहन चालकों ने भी दूरी बनाकर अपने वाहन हटा लिए। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा दी।
कारणों की जांच जारी
घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्राथमिक अनुमान है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच जारी है।
Comments