28 जनवरी 2021 को वितरित नामांकन पत्र व दाखिल नामांकन पत्रों का विवरण

28 जनवरी 2021 को वितरित नामांकन पत्र व दाखिल नामांकन पत्रों का विवरण

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर मोबाइल नंबर 9651 12 29 68

28 जनवरी 2021 को वितरित नामांकन पत्र व दाखिल नामांकन पत्रों का विवरण



शाहजहांपुर 131 कटरा विधानसभा में 03 नामांकन पत्र वितरित हुए व 13 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। आम आदमी पार्टी से सुखविंदर सिंह, बहुजन समाज पार्टी से राजेश कश्यप, भारतीय जनता पार्टी से वीर विक्रम सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी से जय वीर सिंह, जन अधिकार पार्टी से राजवीर, भारतीय सुभाष सेना से वेदराम ने व अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

132 जलालाबाद विधानसभा में 02 नामांकन पत्र वितरित हुए वह 10 नामांकन पत्र दाखिल हुए। भारतीय जनता पार्टी से हरि प्रकाश वर्मा, कांग्रेस पार्टी से गुरमीत कौर, आम आदमी पार्टी से मीना सिंह, विकासशील इंसान पार्टी से अनीता कश्यप, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल से ओमवीर सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी से बलबीर सिंह, भारतीय सुभाष सेना से रामप्रकाश ने व अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

133 तिलहर विधानसभा से 1 नामांकन पत्र वितरित हुआ वह 9 नामांकन पत्र दाखिल हुए। आम आदमी पार्टी से विशंभर दयाल लोक जनशक्ति पार्टी से शाकिर कम्युनिस्ट इंटरनेशनल पार्टी से नौकरी लाल भारतीय सुभाष सेना से हरिश्चंद्र शर्मा ने वह अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

134 पुवायां विधानसभा से 1 नामांकन पत्र वितरित हुआ वह 9 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। भारतीय जनता पार्टी से चेतराम, आजाद समाज पार्टी से काशीराम व अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

135 शाहजहांपुर विधानसभा से 1 नामांकन पत्र वितरित हुआ व 12 नामांकन पत्र दाखिल हुए। आम आदमी पार्टी से राजीव कुमार, एआईएमआईएम से मोहम्मद नौशाद, समाजवादी पार्टी से तनवीर खां, कम्युनिस्ट इंटरनेशनल पार्टी से ओमकार वर्मा व अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

136 ददरौल विधानसभा से 1 नामांकन पत्र वितरित हुआ वह 17 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। भारतीय जनता पार्टी से मनविंदर सिंह, समाजवादी पार्टी से राजेश कुमार वर्मा, बहुजन समाज पार्टी से चंद्र केतु मौर्य, कांग्रेस से तनवीर खान, आम आदमी पार्टी से राजीव सिंह व अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *