21 रमजान को नहीं निकला ऐतिहासिक जुलूस
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 15 May, 2020 15:39
- 2968

Prakash prabhaw news
लखनऊ
21 रमजान को नहीं निकला ऐतिहासिक जुलूस
कॅरोना महामारी और लॉक डाउन को देखते हुए धर्मगुरुओं ने लिया बड़ा फैसला। आज 21 रमज़ान को पैगंबर हजरत अली हुए थे शहीद। हजरत अली की याद में हर साल निकलता था यह ऐतिहासिक जुलूस। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर सभी से की थी जुलूस ना निकालने की अपील। अजादारों के समर्थन से नहीं निकला 21 रमजान में भीड़भाड़ वाला जुलूस। यह जुलूस दरगाह हजरत अब्बास से निकलकर जाता था तालकटोरा कर्बला। लाखों की संख्या में लोग जुलूस में करते थे शिरकत। पुलिस प्रशासन की अपील के बाद सभी जायरीनो ने घर में ही मातम कर किया हजरत अली की शहादत को याद। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने सभी जायरीनों का किया धन्यवाद।
रिपोर्टर अलीअब्बास

Comments