17 साल का छात्र नहर में कूदा हुई मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 2 October, 2020 17:03
- 2131

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ
17 साल का छात्र नहर में कूदा हुई मौत
रिपोर्टर
मोहित कुमार
राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने के अंतर्गत मुल्लाखेड़ा गाँव के पास इंद्रा नहर में 10वीं का छात्र अज्ञात कारणों के चलते कूद गया। मौके पर पहुँचे सुशांत गोल्फ सिटी के थाना अध्यक्ष सचिन सिंह और क्षेत्रीय विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर, प्रधानपुत्र अवधेश ने पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। चुरहिया प्रधानपुत्र अवधेश ने बताया की छात्र 10वी की कक्षा में पढता था। अज्ञात कारणों के चलते वो नहर में कूद गया। अभी शव बरामद नहीं हुआ है खोजबीन जारी है

Comments