136 ददरौल विधानसभा क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है:राजेश
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 31 January, 2022 19:48
- 737

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
मोबाइल नंबर 96 5112 2968
136 ददरौल विधानसभा क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है:राजेश
शाहजहांपुर। ज्यों ज्यों आगामी2022 चुनाव नजदीक आ रहा है त्यों त्यों प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है इसी कड़ी में आज 136 विधानसभा ददरौल से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजेश राममूर्ति सिंह वर्मा भी चुनावी रण तेज कर दिया है साथ मे चुनावी रण रफ्तार देने के सपा के बरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज मिश्रा ने कमर कस ली है।आज उन्होंने राजेश वर्मा के साथ चुनावी दौरा मुड़िया आस,अरुआ खानपुर, भडेरी, खार ,गोटिया ,भैसटा खुर्द, जमुनिया, बरेंडा, भैसटा आदि गांवो मे जाकर जनता जनार्दन से सम्पर्क कर वोट और सहयोग मांगा।
बहीं श्री वर्मा ने कहा कि मुझे हर क्षेत्र व हर वर्ग का प्यार दुलार एवं अपार सहयोग एवं जनसमर्थन मिल रहा है इसको देखते हुए इस बार विधानसभा ददरौल से लेकर प्रदेश तक जनता परिवर्तन चाहती है।
Comments