100 दिवसीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का उद्घाटन

100 दिवसीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का उद्घाटन

100 दिवसीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का उद्घाटन


प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN) 

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


शाहजहांपुर। राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र, तारीन टिकली, शाहजहांपुर द्वारा आयोजित 100 दिवसीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला खाद्य विपणन अधिकारी  अरुण कुमार त्रिपाठी द्वारा सरस्वती माता का माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण/खाद्य की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षणार्थियों को खाद्य प्रसंस्करण संबंधी उद्योगों को लगाने हेतु भी प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित  वीरेंद्र कुमार पाली भू०पू० सहायक प्रभारी ने बताया कि फिर प्रशिक्षार्थी  खाद्य प्रसंस्करण लगाकर स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं, इसके तहत अचार, जैम, जेली, मुरब्बा समेत खाद्य पदार्थों का प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके अलावा आटा, मैदा, दलिया, मसाले, नमकीन तेल स्पेलर लगाने हेतु बैंक से लोन दिलाने में सहयोग कर उद्योग स्थापित करने में मदद भी की जाएगी। केंद्र प्रभारी श्री असीम कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण दिनांक 24 2022 से दिनांक 1:12 2022 तक चलेगा। इसमें केवल अनुसूचित जाति के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल है बेरोजगार युवक/युक्तियां प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है कार्यक्रम के दौरान फल एवं सब्जियों से संबंधित पदार्थ बनाने के लिए प्रयोगात्मक एवं सैद्धांतिक जानकारी दी जाएगी अंत में परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान भी प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान संबंधित अधिकारियों सहित प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *