देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
नई दिल्ली।
देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा
राज्यों को दिए गए छूट के कुछ अधिकार
देशभर में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है। देशभर में लॉकडाउन बढ़ाने का निर्देश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा जारी किया गया है। एनडीएमए ने सभी राज्यों को 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्देश दिया है. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 4.0 को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं. लॉकडाउन 3.0 के अंतिम दिन एनडीएमए नें केंद्र को चिट्ठी भेजकर पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्देश दिया।गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन 4.0 के लिए जारी गाइडलाइंस के मुताबिक होटल, रेस्टोरेंट बंद रहेंगे, होम डिलीवरी की इजाजत होगी, 31 मई तक सभी उड़ानों पर रोक रहेगी, मॉल, सिनेमा पहले की तरह बंद रहेंगे, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 31 मई तक बंद रहेंगी, सभी तरह के आयोजनों पर 31 मई तक रोक रहेगी, ग्रीन जोन में एक ही राज्य के अंदर बस, टैक्सी चलाने की इजाजत, स्डेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुलेंगे लेकिन दर्शकों को जाने की इजाजत नहीं होगी, बाजार को खोलने को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं, राज्यों की सहमति से अंतर-राज्यीय बस सेवाएं शुरू हो सकती हैं, सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी, स्कूल, कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थाएं पहले की तरह बंद रहेंगे, रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन राज्य सरकारें तय करेंगी।
इससे पहले कुछ राज्यों ने एनडीएमए के ऐलान से पहले ही आगामी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया। तमिलनाडु, महाराष्ट्र और पंजाब में लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ाई गई. 25 जिलों में बस सेवा भी बहाल होगी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में लागू लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा की।
Comments