टैक्सी चालक पर चोरी का दोष लगाकर सर फोड़ा

PPN NEWS
टैक्सी चालक पर चोरी का दोष लगाकर सर फोड़ा
मोहनलालगंज।
संवाददाता
शशांक मिश्रा
निगोहा के ब्रह्मदास पुर गांव में गांव के ही तीन युवकों ने एक टैक्सी ड्राइवर पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर उसका सर फोड़ दिया। पीड़ित ने निगोहा थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा और दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ब्रह्मदासपुर गांव निवासी टैम्पो टैक्सी ड्राइवर रोहित ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को गांव के ही भारत, पहलाद और संदीप ने उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर लाठी डंडो से उसकी पिटाई कर सर फोड़ दिया।
लहूलुहान हालात में वह निगोहा थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा।एसआई द्वारिका धीश ने बताया कि दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
Comments