साइबर अपराध को रोकने के लिये आयोजित हो रहे जागरुकता कार्यक्रम*

*साइबर अपराध को रोकने के लिये आयोजित हो रहे जागरुकता कार्यक्रम*
*पी पी एन न्यूज*
*(कमलेन्द्र सिंह)*
फतेहपुर।
वर्षों से सोई पड़ी साइबर सेल को सक्रिय करने एवं आये दिन होने वाले साइबर अपराधों में रोकथाम के लिये एस पी सतपाल अंतिल ने साइबर टीम को साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के लिये आवाम खासकर स्कूली छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लिये निर्देशित किया।
इस दौरान एस पी श्री अंतिल ने साइबर टीम के सदस्यों को आदेशित करते हुए कहा कि सभी कर्मी केवल एक दिन फील्ड में जाएँगे।
बाँकी दिनों में नियत समय से अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि अभियान की शुरुआत हम जिले से कर केवल तहसील स्तर नहीं बल्कि थाना स्तर पर भी करेंगे।
वहीं एस पी के निर्देशानुपालन में साइबर टीम ने महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय शांतिनगर तथा चन्द्रा बालिका विद्यालय पीरनपुर फ़तेहपुर में गोष्ठी के माध्यम से उपस्थित छात्र छात्राओं एवं विद्यालय स्टॉफ को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए बचाव के गुर सिखाए।
इस दौरान टीम ने टेलीफोनिक बैंकिंग अपराध व शोसल मीडिया के दुरुपयोग से बचाव की सलाह देते हुए ए टी एम के आसपास मौजूद लोगो को पम्पलेट वितरित कर ए टीएम मशीन का प्रयोग बहुत ही सावधानी पूर्वक करने की बात कही।
Comments