ED ने बिहार में RJD नेता आलोक मेहता के घर पर मरा छापा

ED ने बिहार में RJD नेता आलोक मेहता के घर  पर मरा छापा

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

  • 85 करोड़ के लोन फ्रॉड केस में 18 ठिकानों पर ली जा रही तलाशी 


बिहार में आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री आलोक मेहता के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पटना स्थित आलोक मेहता के सरकारी आवास पर पहुंची है. सूत्रों के मुताबिक, लोन फ्रॉड से जुड़े मामले में ईडी ने ये एक्शन लिया है. इस मामले में फर्जी लोन खातों, जाली दस्तावेजों और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए गए हैं. ईडी ने बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली के 18 ठिकानों पर छापेमारी की है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटना जोनल ऑफिस की प्रवर्तन निदेशालय (ED) टीम ने 85 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड के मामले में बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लगभग 18 स्थानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई बैंक के तत्कालीन सीईओ, चेयरमैन, अन्य कर्मचारियों और कुछ लाभार्थियों के ठिकानों पर की गई है.


आपको बताते चले कि यह मामला वैशाली शहरी विकास सहकारी बैंक लिमिटेड में 85 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड केस से जुड़ा है. धोखाधड़ी के इस मामले में आरजेडी विधायक आलोक मेहता के यहां भी छापेमारी की गई है. आरोप है कि लगभग 400 फर्जी लोन खातों को खोलकर नकली और जाली वेयरहाउस और एलआईसी रिसीट्स के आधार पर फंड को फर्जी तरीके से बांटा गया.

Comments
ZP Test 1 week ago

useful

Reply

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *