अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 02 जून से 10 जून तक निःशुल्क खाद्यान्न का होगा वितरण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- देश
- Updated: 2 June, 2022 11:22
- 1533

प्रतापगढ
01.06.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 02 से 10 जून तक निःशुल्क खाद्यान्न का होगा वितरण
प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि माह मई 2022 के सापेक्ष राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को दिनांक 02 जून से 10 जून के बीच निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण ई-पास मशीन के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं द्वारा किया जायेगा। इस अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रतिकार्ड 20 किग्रा0 गेहूॅ व 15 किग्रा0 चावल एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक को प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेहूॅ व 02 किग्रा0 चावल निःशुल्क वितरित किया जायेगा। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न होने की स्थिति में कार्डधारक मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की अन्तिम तिथि अर्थात् 10 जून को खाद्यान्न प्राप्त कर सकेगें।
Comments