प्रेम प्रसंग में रस्सी के सहारे युवक ने लगाई फाँसी

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी-15-04-2021
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
प्रेम प्रसंग में रस्सी के सहारे युवक ने लगाई फाँसी
कौशाम्बी। थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद गाँव के अनिल यादव उर्फ छोटू और सुनील यादव पुत्र लल्ली यादव निवास करते है। दोनों भाईयों में सुनील बड़ा भाई है जो कि रेलवे में नौकरी करता हैं और छोटा भाई अनिल यादव गांव में रहकर के लाईट मैन का काम करता था। पिता रेलवे में थें जो रिटायर हों चुके हैं। इन दिनों घर में रहते हैं। रात में सभी लोग खाना खाने के बाद घर में लेट गए और पिता जी पास में ही समरसेबल देखने चलें गये।
छोटा बेटा गांव के बाहर सोने चला गया। जब सुबह घर के लोग भैसों को चारा पानी देने गये तों देखा की छोटा बेटा रस्सी के सहारे फांसी पर लटका मिला। घर वालें ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी।
बताया जा रहा हैं कि अनिल ने इससे पहले भी कई बार जान देने की कोशिश की है। वही गाँव के लोगो मे चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग का लगता हैं। फिलहाल घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है वही पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की छान बीन शुरू कर दी है।
Comments