युवती प्रेमी संग हुई फ़ुर्र पुलिस ने एक संदिग्ध को उठाया

crime news, apradh samachar
युवती प्रेमी संग हुई फ़ुर्र पुलिस ने एक संदिग्ध को उठाया
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/ फतेहपुर
कस्बा निवासी एक लगभग 19 वर्षीय युवती बीती रात अपने गैर बिरादरी के पड़ोसी प्रेमी के साथ नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गई। फरार युवती के स्वजनों प्रेमी युगल की काफी तलाश की लेकिन गायब युवती और उसके तथा कथित प्रेमी का कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लगा। जिस पर स्वजनों की दी हुई तहरीर पर पुलिस ने फरार युवती के तथाकथित प्रेमी अखिलेश निषाद निवासी बांदा के खिलाफ युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
वहीं विश्वत सूत्रों की मानें तो पुलिस द्वारा फरार युवती के मोबाइल को सर्विलांस में लगाए जाने पर युवती के उसके आरोपी प्रेमी के अलावा कस्बे के ही एक अन्य युवक से घण्टों घण्टों तक बात करने की बात सामने आई है।
जिसकी मामले में संदिग्धता मान पुलिस ने पूँछतांछ के लिये उठाया है। जिससे समाचार लिखे जाने तक पूँछतांछ जारी रही। लेकिन युवक से पूँछतांछ के दौरान पुलिस को ऐसे कोई अहम सुराग हाँथ नहीं लगे जिससे युवती लापता युवती और उसके तथाकथित आरोपी प्रेमी तक आसानी से पहुँच सके।
मामले के बावत किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया की फरार युवती के स्वजनों की दी हुई तहरीर के आधार पर उसके तथाकथित आरोपी प्रेमी अखिलेश कुमार निषाद निवासी बाँदा के खिलाफ 366 का नामजद मुकद्दमा दर्ज कर फरार युगल की तलाश जारी है।
Comments