पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को उतारा था मौत के घाट

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
बहराइच!
Report-Abu Shahma
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को उतारा था मौत के घाट
- मोतीपुर पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मोतीपुर : मेराज पुत्र जब्बार निवासी रंजीतबोझा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को थाना क्षेत्र नानपारा बहराइच क्षेत्र से व मुस्कान पत्नी मतीन पुत्री फैजुल उर्फ अलगू निवासी मौजीपुरवा दा0 जोगिनिया थाना मोतीपुर जनपद बहराइच निवासिनी ग्राम रंजीतबोझा थाना रूपईडीहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दिनांक 09.08.2022 को मृतक मतीन के पिता मो0 रऊफ निवासी मौजीपुरवा दा0 जोगिनिया थाना मोतीपुर जनपद बहराइच द्वारा मतीन की गुमशुदगी अंकित करायी गयी थी तथा मतीन की पत्नी मुस्कान पत्नी मतीन पुत्री फैजुल उर्फ अलगू निवासी मौजीपुरवा दा0 जोगिनिया थाना मोतीपुर जनपद बहराइच पता ग्राम रंजीतबोझा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 557/22 धारा 498A/346 भादवि ससुरालीजन के विरुद्ध अभियोग पंजीकत कराया था ।
विवेचना से ज्ञात हुआ कि मतीन की पत्नी मुस्कान उपरोक्त अपने प्रेमी मेराज पुत्र जब्बार निवासी रंजीतबोझा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच के साथ षडयन्त्र करके पति मतीन उपरोक्त की हत्या करवा कर उसके शव को सरयू नहर पुल के किनारे थाना क्षेत्र को0 नानपारा में छिपा दिया था।
अभियुक्त मेराज की निशादेही पर मृतक मतीन के शव का अस्थिपंजर सरयू नहर से थाना क्षेत्र को0 नानपारा से बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु चिर घर बहराइच भेजा गया तथा अभियुक्त मेराज व अभियुक्ता मुस्कान को पुलिस टीम- प्र०नि०मुकेश कुमार सिंह,उप०नि०हरिद्वार तिवारी,उ०नि०विजय कुमार ,कां0 लवकुश कुमार ,कां0 रामनिवास ,कां0 महेन्द्र सिंह ,कां0 अभिषेक सरोज म0कां0 आरती सिंह थाना मोतीपुर ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
Comments