वृद्ध विधवा महिला की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
- Posted By: Alopi Shankar
- क्राइम
- Updated: 19 November, 2020 21:29
- 1323

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - देवी शंकर मिश्रा
वृद्ध विधवा महिला की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र के खाई ग्राम सभा के अंतर्गत सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई जिसके उपरांत एक पक्ष द्वारा वृद्ध विधवा महिला एवं उसके परिवार जनों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया जिस कारण एक-दो दिन बाद वृद्ध महिला की मृत्यु हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खाई गांव में जिला पंचायत द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इस सड़क निर्माण के अंतर्गत पीड़ित पक्ष अनिल मिश्रा की जमीन थी उक्त जमीन पर सड़क निर्माण रोकने के लिए उप जिलाधिकारी द्वारा स्थगन आदेश भी दिया गया था। इस स्थगन आदेश की छाया प्रति लगाकर पीड़ित परिवार द्वारा उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को अनुरोध पत्र भी दिया गया था परंतु इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके फलस्वरूप गांव के ही रहने वाले उमाकांत, अनूप, अभिलाष एवं रजत ने लाठी-डंडों से अनिल के परिवार एवं उनकी वृद्ध माता की पिटाई कर दी, जिसके परिणाम स्वरूप वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई।
सूचना पाकर थाना प्रभारी करछना घटना स्थल पर पहुंच कर लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु चीरघर भेज दिया थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा।
Comments