विवाहिता की पिटाई के मामले में जेठवारा पुलिस बनी लापरवाह, नहीं किया आरोपियों पर कोई कार्यवाही
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- क्राइम
- Updated: 2 September, 2020 17:22
- 1516

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news,
प्रतापगढ़
02. 09. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
विवाहिता की पिटाई के मामले में जेठवारा पुलिस बनी लापरवाह, नहीं किया आरोपियों पर कोई कार्यवाही
प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा पुलिस की बड़ी लापरवाही हुई उजागर, दहेज की मांग को लेकर पीड़िता रानी देवी को ससुराली जन कर रहे थे प्रताड़ित।आरोपी पति ने लोढ़ा, राड तथा लात घूसों से जमकर मारा पीटा।सूचना पर मायके वालों ने रानी देवी को अस्पताल में कराया भर्ती।
थाने में किया शिकायत पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा, नहीं किया कोई कार्यवाही , पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप ।आरोपी पति को पकड़ने के बाद पुलिस ने छोड़ा नहीं किया कोई कार्यवाही पीड़िता रानी देवी के परिजन ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर न्याय की लगा रहे हैं गुहार।पीड़िता के परिजनों का आरोप खुलेआम घूम रहे हैं आरोपी।पुलिस पर आरोपी से मिलीभगत का पीड़िता के परिजनों ने लगाया आरोप, पीड़िता रानी देवी के परिजन पति व जेठ पर कार्रवाई की कर रहे हैं मांग, दोषी थाना अध्यक्ष संजय पांडेय तथा पुलिसकर्मी पर कार्यवाही की कर रहे हैं मांग।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के मंसूबों पर पानी फेर रही है जेठवारा पुलिस। बड़ा सवाल क्या पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य मामले का लेगे संज्ञान।क्या आरोपियों पर कार्रवाई कर पीड़िता को दिलाएंगे न्याय।क्या दोषी थाना अध्यक्ष तथा पुलिसकर्मियों पर पुलिस अधीक्षक करेंगे बड़ी कार्रवाई।मामला प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थानाक्षेत्र के ग्राम कुटुलिया का।
Comments