गौवंशो का वध करने पहुंचे चार तस्करो को ग्रामीणो ने पकड़ा,एक फरार

गौवंशो का वध करने पहुंचे चार तस्करो को ग्रामीणो ने पकड़ा,एक फरार
(ग्रामीणो द्वारा दबोचे गये तस्करो पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी निवासी दिलीप ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते बुद्ववार की देर रात वो निजी काम से भदेसुवा गांव गये हुये थे जहां से वापसी के दौरान भदेसुवा चौराहे के पास स्थित खेतो से कुछ गौवंशो के चिल्लाने की आवाजे आ रही थी ये देखकर अपनी गाड़ी मौके पर खड़ी कर कुछ ग्रामीणो को बुलाकर खेतो में जाकर देखा तो मौके पर मौजूद पांच तस्कर जो हाथो में धारदार हथियार लिये हुये दो गौवंशीय बैलो को काटने जा रहे थे विरोध करने पर हाथो में लिये धारदार हथियारो से हमला कर भगाने की कोशिश करने लगे इस दौरान ग्रामीणो के साथ मिलकर चार तस्करो को पकड़ लिया,जब कि एक तस्कर मौके से भाग निकला।जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस चारो तस्करो समेत एक आटो,एक स्कूटी,तीन मोबाइल फोन, तीन छुरी,एक बांका,रेती,सफेद बैग व सफेद बोरी का बंडल साथ लेकर गयी।पुलिस की पुछताछ में चार तस्करो ने अपना नाम मुख्तार निवासी बदालीखेड़ा थाना सरोजनीनगर,र ईश निवासी नबाबगंज थाना अजगैन जनपद उन्नाव,फुरकान निवासी बालागंज थाना ठाकुरगंज,राहुल चौहान निवासी राजाजीपुरम थाना ठाकुरगंज बताया।पुलिस मौके से फरार तस्कर की तलाश में जुट गयी है।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया तस्करो के विरूद्व हत्या के प्रयास समेत गौ वध निवारण अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर चारो तस्करो को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
Comments