यूपी एसटीएफ़ का शाहीन बाग में स्थित PFI का ऑफिस पर छापामारी

ppn news
यूपी एसटीएफ़ का शाहीन बाग में स्थित PFI का ऑफिस पर छापामारी
पश्चमी यूपी एसटीएफ़ की नोएडा यूनिट की शाहीन बाग में स्थित PFI का ऑफिस पर छापामारी जारी है। लखनऊ में STF के हाथों गिरफ्तार, PFI से जुड़े 2 आरोपियों अनसद और फिरोज को नोएडा STF ने 2 दिन की रिमांड पर लिया है। उनको लेकर PFI ऑफिस में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। STF हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश की भी जांच कर रही है। अनसद और फिरोज को यूपी STF ने यूपी में आतंकी हमले की साजिश रचने और हिन्दू नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं, हाथरस कांड के दौरान दंगों की साजिश की जांच कर रही है। हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश की एफआईआर मथुरा में UAPA एक्ट के तहत दर्ज है. इसी सिलसिले में आज एक बार फिर से PFI के ऑफिस में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।
Comments