20 हजार रुपये के इनामी दो युवक गिरफ्तार।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता राकेश कुमार
20 हजार रुपये के इनामी दो युवक गिरफ्तार।
अमेठी/मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सरदारगंज थाना मोहनगंज के 20 हजार रुपये के इनामी दो युवकों मोहनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल आप को बताते चलें कि अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने मुखबिर की सूचना पर मय हमराह मु0अ0सं0 381/2020 धारा 376,363,366,342,506 भादवि, 5/6/16/17 पाक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित 1.रज्जब अली नट पुत्र अल्ला बक्स नट 2.रज्जन अली नट पुत्र अल्ला बक्स नट निवासीगण सरदारगंज थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को समय करीब 05:30 बजे सुबह कोची मोड के पास से गिरफ्तार किया गया । युवक रज्जन अली नट मुकदमा उपरोक्त मे वांछित व रुपये 20 हजार का ईनामिया को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
Comments