चोरों ने एक साथ तीन घरों में पूरी रात मचाया तांडव।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
चोरों ने एक साथ तीन घरों में पूरी रात मचाया तांडव।
अमेठी/मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पूरे नथई मजरे चिलूली में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन घरों में घुसकर खूब तांडव मचाया लगभग ₹50000 नगद और लाखों के जेवरात लेकर हो गए रफू चक्कर मिली जानकारी के अनुसार इरशाद अहमद हसनैन व मेराज अहमद के घरों में घुसकर चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है वही मेराज अहमद ने बताया कि हम लोग घर में सो रहे थे तभी चोरों ने हमारे घर को निशाना बनाया हमारे घर में कोई भी सामान बाकी नहीं बचा चोरों ने घर से मुर्गी तक चोरी कर ले गए जब सुबह सोकर उठा तो देखा कि मेरे घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था मेरे तों पैर के नीचे से जैसे ज़मीन ही खिसक गई हो सुबह सबेरे गांव के बाहर बक्सा व कपड़े मिलने से लोगों में दहशत फैल गई ग्रामीण लोगों का कहना है कि चोर आए दिन गांव में किसी न किसी बहाने घरों की निशानदेही कर रहे थे जिससे उन्हें चोरी करने में आसानी मिले लेकिन हम लोगों को क्या पता कि ये लोग चोर है हमारे ही गांव को निशाना करेंगे कुछ दिनों पहले ऐसे ही ग्राम पूरे कटरियान मजरे भदमर में एक भैंस खुलने का मामला प्रकाश में आया था जिसे चोरों ने कोटवा चौराहे तक लेकर चले गाये थे जब कोटवा चौराहे पर लोगों की जागने की आवाज सुनाई दी तो भैंस छोड़ कर रफूचक्कर हो गए जब सुबह भैंस मालिक भैंस खोजने निकला तो लोगों ने बताया कि आप की भैंस कोटवा चौराहे पर बंधी हुई है जिसे कोटवा चौराहे से लाकर मालिक ने अपने घर पर बांधा फिर भैस मालिक की जान में जा कर जान आई।
Comments