दूध न देने पर निराश्रित गोवंश के तोड़े पैर

दूध न देने पर निराश्रित गोवंश के तोड़े पैर
गोवंश संरक्षण अधिनियम की धारा में कार्रवाई करने से बच रही पुलिस
तिलहर क्षेत्र के गुर्गिया बहादुरपुर गांव की घटना
प्रकाश प्रभाव न्यूज(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। तिलहर क्षेत्र के गांव गुर्गिया बहादुरपुर की सुनीता देवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव निवासी सर्वेश पुत्र जौहरी ने एक गाभिन निराश्रित गोवंश को इसलिए अपने घर बांध लिया था कि ब्याने के बाद वह उसका दूध निकाला करेगा लेकिन ब्याने के बाद जब गाय ने पर्याप्त दूध नहीं दिया तो उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता सुनीता देवी का कहना है कि दूध न देने के कारण
1 दिन गुस्से में आकर सर्वेश ने गाय के दोनों पिछले पैर तोड़ दिए जो अभी भी गांव में निराश्रित मरणासन्न स्थिति में पड़ी हुई है।
जिसका संपूर्ण दोषी सर्वेश कुमार ही है। पुलिस को इसके खिलाफ गोवंश अधिनियम की धारा के अंतर्गत कार्यवाही कर जेल भेजना चाहिए साथ ही गाय के इलाज की जिम्मेदारी भी दोषी सर्वेश की सुनिश्चित की जानी चाहिए।
एक तो गोवंश की दुर्दशा वैसे ही है ।ऊपर से लालच में आकर सर्वेश ने निराश्रित गोवंश को घर पर बांधा और दूध न देने पर उसके दोनों पैर तोड़ देने की घटना को अंज़ाम देकर बड़ा अपराध किया है।जो कि एक एक अमानवीय कृत्य है। प्रार्थिनी सुनीता ने थाने में एक पत्र के माध्यम से दोषी के विरुद्ध कार्यवाही कर जेल भेजने की मांग की है।
Comments