थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस को मिली बडी कामयाबी

थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस को मिली बडी कामयाबी
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे 24 लाख 80 हजार रूपये कीमत की 124 ग्राम चरस के साथ मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
शाहजहाँपुर। एस.आनन्द पुलिस अधीक्षक जनपद के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थो की रोकथाम व मादक पदार्थ तस्करो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे, संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं अमित चौरासिया, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्येवेक्षण मे थाना से0म0द पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
13.10.22 को रात्रि के समय 7.45 पर प्रभारी निरीक्षक थाना सेहरामऊ दक्षिणी राजेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान बादशाहनगर चौराहा सडक सरेराह बहद ग्राम बादशाहनगर वा फासला करीब 03 कि0मी0 उत्तर हल्का नं0-04 से 01 नफर अभियुक्त शिवा सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी पक्के पुल के पास मोहल्ला ख्वाजा फिरोज थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से कुल 124 ग्राम चरस बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments