थाना रोजा पुलिस द्वारा आम की लकड़ी की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश एक अभियुक्त को रंगे हाथ गिरफ्तार

थाना रोजा पुलिस द्वारा आम की लकड़ी की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश एक अभियुक्त को रंगे हाथ गिरफ्तार
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर। थाना रोजा को सूचना मिली कि आरा मशीन मालिक एनुल हसन व उनके साथ उमर व चालक आम के कटे हुए बोटे एक लोडर टाटा 407 में भरकर जिसे तिरपाल से ढक कर मोहम्मदी की तरफ से शाहजहाँपुर की तरफ आ रहे है। इसी सूचना के आधार पर जगह जगह छापेमारी की गयी जिससे मोहम्मदी रोड ओवर ब्रिज के थोड़ा आगे पहुँचे तो एक लोडर सामने से आता हुआ दिखाई दिया जो वसुलिया रोड की तरफ को मुड गया थाना रौजा पुलिस टीम के लोडर के पास पहुँचकर रुकने का इशारा किया तो नहीं रुका और तेजी से वसुलिया रोड पर लगी एक आरा मशीन के अन्दर ले जाने का प्रयास करने लगा तभी अधेरे का फायदा उठाकर कंडेक्टर सीट पर बैठे उमर व एनुल हसन मौके से भाग गये थे थाना रौजा पुलिस टीम ने घेर कर आरा मशीन की बाउण्ड्री में लगे गेट के सामने ही गाडी को अन्दर जाने से रोक लिया। तथा चालक को मौके से ही पकड़ लिया गया तथा चालक से नाम पता पूछते हुए गाडी में क्या सामान लोड हैं पूछा गया तो उसने अपना नाम नूर मिया पुत्र मसरुन निवासी पाल अभय कचनार थाना मोहम्मदी जनपद खीरी बताया पुलिस वालो द्वारा तिरपाल खोलकर चेक किया गया तो गाडी मे आम के कटे हुए 16 बोटे का होना पाया गया। अभियुक्त को उसके जुर्म धारा 4/10 30प्र0) ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों का संरक्षण अधिनियम 1976 व 41/ 42 अभिवहन के लिए नियमावली 1978, धारा 207 एमवी एक्ट से अवगत करा दिनांक 15.10.22 समय करीब 11.30 पर हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments