थाना परिसर दरोगा के रिटायरमेंट के उपलक्ष्य में हुई पार्टी,जमकर थिरके वर्दी वाले

पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
थाना परिसर दरोगा के रिटायरमेंट के उपलक्ष्य में हुई पार्टी,जमकर थिरके वर्दी वाले
पीलीभीत। कार्यस्थल पर बेहतर व्यवहार के दावे भले तमाम हों लेकिन पुलिस का रवैया बदलता नहीं दिख रहा।
इस बार थाना न्यूरिया परिसर में डीजे पर वर्दी वालों के डांस ने पुलिस की फजीहत करा दी। शनिवार रात थाने में हुई एक पार्टी में स्टाफ के अधिकांश लोग डीजे पर थिरकते नजर आए। वर्दी पहनकर फिल्मी गानों पर डीजे में डांस किया गया। यह पार्टी थाने में तैनात एक दारोगा के रिटायरमेंट पर की गई। सुरूर में सराबोर पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
न्यूरिया थाने में बीती रात एक पार्टी हुई थी। ये पार्टी थाने में तैनात एक दरोगा के रिटायरमेंट पर की गई। थाने में ही पार्टी के सारे इंतजाम थे। थाने का पूरा स्टाफ रिटायरमेंट पार्टी में जमकर थिरक सके, इसके लिए थाना परिसर में ही डीजे सिस्टम भी लगवाया था। लाइट, लाउड म्यूजिक।
जब डीजे बजना शुरू हुआ तो थाने में ही मौजूद वर्दी पहने पुलिसकर्मियों ने भी डांस करना शुरू कर दिया। थाने में पदस्थ एक एसआई खुद को नहीं रोक सके और कई गानों पर उन्होंने नाचना शुरू कर दिया। करीब दस मिनट तक एसआई ने जमकर डांस किया। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने इस डांस का वीडियो बनाया, जिसे बाद में उन्होंने सर्कुलेट किया। रविवार सुबह तक ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
वीडियो मिला है। यह थाना परिसर के पीछे पुलिस आवासीय परिसर मैदान का बताया जा रहा है। इस मामले में सीओ को जांच सौंपी गई है। सीओ की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments