थाना पारा के अंतर्गत हुआ एक युवक का हुआ मर्डर
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ :
थाना पारा के अंतर्गत हुआ एक युवक का हुआ मर्डर
रिपोर्ट, इज़हार अहमद
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक बबलू महतो उम्र लगभग 28 वर्ष
छपरा बिहार का रहने वाला है । अपने दोस्त दोस्त मुकेश महतो के साथ रहता था और सीतापुर निवासी सुरेंद्र गिरी के साथ पारा थाना के अंतर्गत चुन्नू खेड़ा में उसका आना जाना था। दोनों एक ठेकेदार के साथ काम करते थे।
मुकेश के कथनानुसार मुकेश बाहर था जैसे वह घर आया तो उसने देखा कि उसके दोस्त बबलू महतो के सर से खून निकल रहा है। उसने तुरंत अपने दोस्त को उठाने की कोशिश की लेकिन बबलू उठने में नाकामयाब रहा।
मुकेश ने तुरंत ही 108 नंबर डायल कर एम्बुलेंस बुलाने की कोशिश की लेकिन एंबुलेंस वाले मौके पर नहीं पहुंच सके । एंबुलेंस वालों के हिसाब से कोई गाड़ी खाली नहीं थी। कुछ देर इंतजार करने के बाद मुकेश ने दोबारा एंबुलेंस के लिए कॉल की लेकिन फिर भी नाकामी हाथ लगी।
थक हार कर मुकेश ने 112 नम्बर पर सूचना दी और इलाज के लिये उसने अपने दोस्त को लोकबंधु ले जाने के लिए सोचा। थक हार कर उसने ठेले पर अपने दोस्त बबलू को किसी तरह से लिटाया और उसे लेकर लोकबंधु हॉस्पिटल ले गया। चूँकि आजकल हॉस्पिटल में सभी कोरोना वायरस मरीज भर्ती किए जा रहे हैं इसलिए इस मरीज को लोकबंधु हॉस्पिटल वालों ने भर्ती नहीं किया। तब कृष्णा नगर पुलिस ने अपनी सरकारी गाड़ी से मौका स्थिति को देखते हुए बबलू हो तो को रानी लक्ष्मी बाई हॉस्पिटल इलाज के लिए ले गई।
मुकेश के अनुसार रास्ते में बबलू की सांसे चल रही थी लेकिन जैसे ही रानी लक्ष्मीबाई हॉस्पिटल लेकर पहुंचा वहां डॉक्टरों ने बबलू को मृत घोषित कर दिया।
आपको बताते चले कि इस घटना की एक चश्मदीद गवाह रंजना गिरी है जिसकी उम्र लगभग 10 से 12 साल की होगी। उसके कथनानुसार मृतक बबलू महतो उसकी दीदी के साथ छेड़ छाड़ कर रहा था, तभी दीदी (कंचन गिरी पत्नी सुरेंद्र गिरी ) ने लोहे की फूंकनी से उसके सर पर वार कर दिया जिससे उसके सर पर चोट लग गयी और वह लहू लुहान हो गया।
फिलहाल किन परिस्थितियों में बबलू का खून हुआ यह कहना अभी मुश्किल है और खून किसने किया यह अभी संदिग्ध है। खबर लिखे जाने तक कंचन गिरि गिरफ्तार नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर वह फुकनी बरामद कर ली है।
ए सी पी काकोरी कासिम से बात करने पर पता चला है कि मौका स्थिति को देखते हुए जांच की जा रही है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments