थाना कांट पुलिस को मिली बडी कामयाबी

थाना कांट पुलिस को मिली बडी कामयाबी
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
फर्जी/कूटरचित करेंसी नोट सहित गिरफ्तार,100 रुपये के कुल 12 अदद फर्जी/कूटरचित करेंसी नोट (1200 रुपये )बरामद
शाहजहाँपुर। एस.आनन्द पुलिस अधीक्षक जनपद के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे, संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं अमित चौरासिया, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्येवेक्षण मे थाना कांट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी । शुक्रवार 14.10.2022 की शाम 7.00 पर प्रभारी निरीक्षक थाना कांट धीरेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना कांट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विवेक सिंह पुत्र यशपाल सिंह नि0ग्राम मीर वैश्यपुर थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 22 वर्ष को राजकीय इण्टर कालेज कस्बा कांट के पास से 100 रुपये के कुल 12 अदद फर्जी/कूटररचित करेंसी नोट ( कुल 1200 रुपये ) के साथ गिरफ्तार किया गया।बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments