थाना जलालाबाद पुलिस को मिली बडी सफलता

थाना जलालाबाद पुलिस को मिली बडी सफलता
प्रकाश प्रभाव न्यूज(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
अन्तर्जनपदीय शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, करीब एक लाख के चोरी के 09 मोबाइल व एक अदद नाजायज चाकू बरामद
शाहजहांपुर। प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी थाना जलालाबाद पुलिस के नेतृत्व में थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय करीब 05.00 बजे (सुबह) वहद ग्राम गुनारा मोड थाना जलालाबाद के पास एक अभियुक्त मेवाराम पुत्र जोधाराम उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम रौली-बौरी थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर को चोरी के 09 मोबाईल व 01 नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना जलालाबाद पर मु0अ0सं0 769 /2022 धारा 41 Cr.PC व 411/414 IPC व मु0अ0सं0 770/2022 धारा 4/25 A.ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
Comments