दहेज के लिए पत्नी और बेटी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
दहेज हत्या के लिए पत्नी और बेटी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
नोएडा के कोतवाली फेस टू पुलिस ने दहेज के लिए पत्नी और बेटी की हत्या कर फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। बीते मार्च के महीने गांव भंगेल के एक सोसाइटी विवाहिता आरती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला था।
उसके पास ही 2 साल की मासूम बच्ची का भी शव मिला था। इस मामले में मायकेवालों ने मृतका के पति शिवम चौहान समेत ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी से फरार चल रहा था।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े शिवम चौहान को कोतवाली फेज टू पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर सीएनजी पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है। शिवम पर आरोप है, कि उसने दहेज के लिए अपनी पत्नी और 2 साल की बेटी की हत्या करने के बाद से ही फरार चल रहा था।
डीसीपी महिला और बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि 25 मार्च को थाना फेज टू क्षेत्र में स्थित भंगेल के हिमालयन रेजीडेंसी के फ्लैट नंबर 109 में एक महिला और 2 साल की बच्ची का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी।
जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला मृतका का नाम आरती है और 2 साल की मासूम बच्ची का नाम नव्या है। इस मामले में थाना फेज टू में आरती के पिता देवेंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
वृन्दा शुक्ला ने बताया की शिकायत कहा गया था कि आरती की शादी शिवम चौहान से 2018 में हुई थी उसके बाद से ही शिवम चौहान लगातार उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था और दहेज की मांग पूरी होने पर अपने बड़े भाई रवि चौहान और भाभी रानी के साथ मिलकर आरती और उनकी बेटी नव्या की हत्या कर दी है। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कि तो शिवम चौहान फरार हो गया।
पुलिस ने एक मुखबिर से सूचना मिली की शिवम चौहान सीएनजी पेट्रोल पंप के पास मौजूद है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया कर लिया। और अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
Comments