11.6 लाख की ठगी करने वाला अध्यापक गिरफ्तार
                                                            crime news, apradh samachar
PPN
प्रयागराज।
रिपोर्ट, अलोपी शंकर
11.6 लाख की ठगी करने वाला अध्यापक गिरफ्तार
एडीए कॉलोनी के अंतर्गत एक प्लाट को बेचने के नाम पर 11.6 लाख की ठगी करने वाले सरकारी अध्यापक को नैनी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
एसआई सर्वेश कुमार ने बताया कि मेजा थाना अंतर्गत के रहने वाले राजीव कुमार पटेल जो कि भीरपुर इंटर कॉलेज में अध्यापक हैं उनके द्वारा ग्राम कठौली थाना मेजा निवासी नीरज शर्मा से रुपया 11.6 लाख मकान और प्लाट देने के नाम पर लिया इसके बाद आरोपी ने उस मकान को दूसरे के हाथ बेंच दिया।
जब नीरज शर्मा ने इसका विरोध किया तो राजीव कुमार ने बगल में एक खाली प्लाट देने के नाम पर फिर पचास हजार रुपए लिया। धीरे-धीरे समय व्यतीत करते हुए ना ही आरोपी ने पैसा दिया और ना ही जमीन दिया।
नीरज शर्मा के मांगने पर टालमटोल करता गया इससे परेशान होकर वादी ने आरोपी के खिलाफ नैनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments