दबंगो ने महिला को पीटा
                                                            Prakash Prabhaw News
दबंगो ने महिला को पीटा
करारी,कौशाम्बी। करारी कोतवाली के रक्सवारा गांव में शुक्रवार की शाम मामूली बात को लेकर दबंगों ने एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर दिया। मामले की नामजद तहरीर पीड़ित महिला ने इलाकाई थाने में दिया है।
करारी के रक्सवारा गांव निवासिनी मालती देवी काफी सालों से अपने मायके में ही रह रही है। कब्रिस्तान में ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी डलवाने की बात को लेकर दबंगों ने उसको गाली गलौच करते हुए लाठी डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दिया। आरोप है रामदास,पुनीलाल पुत्रगण जगदेव प्रसाद, रामराज,श्यामबाबू पुत्रगण रामदास मौर्य ने लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई किया है। ग्रामीणों ने चीख पुकार सुनकर उसकी जान बचाई है। पीड़िता ने आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर स्थानीय थाने में दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट-राघवेंद्र सिंह प्रकाश प्रभाव न्यूज कौशाम्बी
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments