03 गुण्डे जिला बदर किये गये
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- क्राइम
- Updated: 4 November, 2020 17:57
- 1080

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
03 गुण्डे जिला बदर किये गये
जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट डा0 रूपेश कुमार ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत धारा-3(3) के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने थाना रानीगंज अन्तर्गत ग्राम सराय भरत राय के जिन 03 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें शफीक सुत तौफिक, रईस सुत तौफिक एवं शहबाज सुत कुद्दूस के नाम सम्मिलित है।
Comments