टवेरा सवार टप्पेबाजो ने एफसीआई कर्मचारी को बनाया अपना शिकार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- क्राइम
- Updated: 19 February, 2021 13:02
- 850

PPN NEWS
प्रतापगढ
19.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
टवेरा सवार टप्पेबाजों ने एफसीआई कर्मचारी को बनाया अपना शिकार
प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा कोतवाली क्षेत्र में टवेरा सवार टप्पेबाजों का शिकार बना एफसीआई कर्मचारी। रायबरेली जनपद के ऊंचाहार में तैनात है बाघराय थाना क्षेत्र के बूढेपुर गांव निवासी शिवप्रकाश मिश्र।आज सुबह कुंडा के भगवन तिराहे से टप्पेबाजों ने बैठाया टवेरा पर।
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मवई नाले के पास जबरन उतार कर हजारों रुपये नकदी सहित आवश्यक सरकारी कागजात से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश।
पीड़ित ने आनन-फानन में कुण्डा पुलिस को दी सूचना।घटना की सूचना पाते ही कुण्डा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है।
Comments