मासूम से हैवानियत का आरोपी तांत्रिक भेजा गया जेल।

मासूम से हैवानियत का आरोपी तांत्रिक भेजा गया जेल।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीते शुक्रवार को मासूम बच्ची को समोसा दिलाने के बहाने अपनी झोपड़ी में ले जाकर हैवानियत करने वाले गिरफ्तार तांत्रिक मैकूलाल को शनिवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।ज्ञात हि बीते शुक्रवार को मोहनलालगंज के एक गांव में झांड फूक करने वाले तांत्रिक मैकूलाल ने 5साल की मासूम बच्ची को समोसा खिलाने का लालच देकर अपनी झोपड़ी में ले जाकर हैवानियत की थी। मासूम जोर जोर से चिल्लाने व चिखाने लगी तो तांत्रिक उसे झोपड़ी में छोड़कर भाग निकला।रोते हुये खेत पहुंचकर मासूम ने अपनी मां से तांत्रिक की करतूतो के बारे में बताया तो उसके होश उड़ गये थे।।जिसके बाद गुस्से में आये परिजनो व ग्रामीणो ने तांत्रित को पकड़कर उसकी बुरी तरह पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था।मासूम की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक के विरूद्व रेप समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Comments