आखिर क्यों दो दिन पहले युवक ने मसूरी में नहर में कूदकर किया था सुसाइड

PPN NEWS
Noida
Report-Vikram Pandey
दो दिन पहले युवक ने मसूरी में नहर में कूदकर किया था सुसाइड, परिजनो ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर्थला गोल चक्कर की सड़क पर शव रखकर किया जाम
नोएडा के फेज-3 थाना क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी निवासी शादीशुदा युवक आकाश कुमार दो दिन मसूरी की नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। आकाश का शव मसूरी से करीब आठ किलोमीटर दूर धौलाना में देहरा झाल के पास मिला था। इस मामले में युवक के परिजनों ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज आकाश के परिजनो ने उसके शव को पर्थला गोल चक्कर की सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। फेज-3 थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर लगभग आधा घंटे बाद जाम को खुलवा दिया।
नोएडा सेंट्रल के एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आकाश के पिता मोहन सिंह ने मसूरी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि कि बुधवार को पड़ोसी उनके घर आया और उनके बेटे आकाश पर अपनी बेटी को बाइक पर ले जाने का आरोप लगाया। उन्होंने बेटे आकाश का फोन मिलाया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। कुछ देर बाद आकाश के दोस्त ने उसी के मोबाइल से कॉल करके आकाश के गंगनहर में कूदने की जानकारी दी। मोहन सिंह का कहना है कि युवती ने उनके बेटे से झगड़ा कर उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया। घटना के दौरान कृष्णकांत और रौनक नाम के युवक भी मौके पर थे। ये दोनों युवती व आकाश के दोस्त हैं।
Comments