बेटा ही बना अपनी मां का हत्यारा, उतारा मौत के घाट
                                                            crime news, apradh samachar
PPN
बहराइच
बेटा ही बना अपनी मां का हत्यारा, उतारा मौत के घाट
PPN news
अबू शहमा
जो मां नौ महीने अपनी पेट में रख कर जन्म दिया पाल पोष कर जवान किया वहीं पुत्र अपनी मां को मार कर घूर मे गाड दिया।
यह मामला है थाना रामगांव क्षेत्र के टेपराचक दा. सरायमेहराबाद का है जहाँ 29/9/2022 को अपने लडके रामू को दुर्गा पूजा मन्दिर पर बुलाने गई थी आते समय रामू ने अपनी मां को मार कर एक जगह घूर मे गाड दिया।
शुबह जब दूसरे लडके ने अपनी मां को नहीं पाया तो ढूंढने लगा दूसरे भाई को शक हुआ कि मां से जमीन बेचने के लिए कुछ रामू दबाव बनाया करता था।
ऐसे औलाद को भगवान ना पैदा करे जो.अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया कहते है कि मां के पैर के नीचे जन्नत होती हैं जो आज यह दरिंदे अपनी जन्नत को ही दफन कर दिया।
किस उम्मीद से एक मां अपने बेटे को नौ महीने पेट में रखा जन्म दिया और ठंडी हो या गर्मी मे अपने सीने से लगा कर रखा और मां के खून से बना दूध को पिलाया आज वहीं औलाद अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया धिक्कार है ऐसे औलाद।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments