अन्वय गारमेंट्स का शटर तोड़ चोरों ने उड़ाई नगदी व सामान

अन्वय गारमेंट्स का शटर तोड़ चोरों ने उड़ाई नगदी व सामान
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
बीती रात अज्ञात चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता रोड हनुमान मन्दिर के बगल में नगर पंचायत मार्केट स्थित अन्वय गारमेंट्स की शटर काटकर अज्ञात चोरों ने नगदी व कीमती कपड़े पार कर दिये।
सुबह दुकान खोलने पहुँचा भुक्तभोगी दुकानदार दुकान की टूटी शटर व गायब सामान को देखकर सन्न रह गया।
जिसने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर चोरों के बावत सुराग ढूढ़ने का काफी प्रयास किया। लेकिन घटनास्थल में एक अदद भी सी सी टीवी कैमरा ना लगा होने से पुलिस को ऐसा कोई भी अहम सुराग हाँथ नहीं लगा। जिससे पुलिस चोरों तक आसानी से पहुंच सके।
वहीं नगरीय ब्यापारियों ने क्षेत्रीय जुआरियों, सटोरियों द्वारा घटना को अंजाम देने की आशंका जताई है।
जबकी पुलिस ने ऐसी किसी भी बात से साफ इंकार किया है।
जिसका मानना है कि क्षेत्र में कहीं जुए का संचालन ही नहीं हो रहा।
मामले के बावत कोतवाली पुलिस प्रभारी आर के सिंह ने बताया दुकान मालिक सुमन यादव की दी हुई तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकद्दमा दर्ज कर चोरों की सुरागरशी की जा रही है।
Comments