चलती बस में सम्बंध बनाने पर हाथरस डिपो में कार्यरत चालक एवं परिचालक की संविदा समाप्त

PPN NEWS
लखनऊ: 01 जुलाई, 2023
चलती बस में सम्बंध बनाने पर हाथरस डिपो में कार्यरत चालक एवं परिचालक की संविदा समाप्त
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर के निर्देश पर हाथरस डिपो की बस संख्या यू०पी० 81 वीटी के चालक प्रिन्स राना पुत्र रवीन्द्र सिंह राना, निवासी ग्राम महेश्वरी कालोनी, इगलास रोड, पो० हाथरस, जनपद हाथरस, व परिचालक गोविंद सिंह,पुत्र हरिओम सिंह की सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हाथरस द्वारा तत्काल प्रभाव से संविदा समाप्त कर दी गई है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हाथरस ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उक्त बस से यात्री आगरा से आलमबाग (लखनऊ) जा रहे थे कि बस के परिचालक के साथ एक महिला थी। परिचालक ड्यूटी पर होते हुए भी एक अज्ञात महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। बस में बैठी हुई यात्रियों ने इसका विरोध किया तो परिचालक ने यात्रियों से भी अभद्रता की।
वायरल वीडियो की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत तत्काल संज्ञान लेते हुए वीडियो की जाँच स्टेशन प्रभारी, हाथरस से करायी गयी।
स्टेशन प्रभारी ने अपने पत्र द्वारा अवगत कराया कि हाथरस डिपो की बस संख्या यूपी 81वीटी 6204 पर दिनांक 22.06.2023 को गोविन्द सिंह पुत्र हरीओम सिंह, संविदा परिचालक एवं प्रिन्स राना पुत्र रवीन्द्र सिंह राना, संविदा चालक तैनात थे।
इस वीडियो से स्पष्ट है कि इस घटना में चालक भी पूर्वनियोजित रूप से संलिप्त रहे है। इस कृत्य से निगम की छवि धूमिल हुई। दोनों ही कर्मी संविदा अनुबंध मे दिये गये प्रावधानों एवं शर्तों के विपरीत कार्य करने का दोषी है।
Comments